बीजापुर. हड़ताल पर गये 36 36 स्वास्थ्यकर्मियों के सेवा समाप्ति का आदेश जारी हो गया है. कलेक्टर के निर्देश पर आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ये आदेश जारी कर दिया है. सेवा समाप्त किये गए इन स्वास्थ्यकर्मियों को पूर्व में ही हड़ताल नहीं करने चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद इन स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल में हिस्सा लिया. चूँकि ये स्वास्थ्यकर्मी संविदा पर कार्यरत थे.
सेवा समाप्त किये गए स्वास्थ्यकर्मियों में 2 फिजियोथेरेपिस्ट, 1 लैब टेक्नीशियन और 33 स्टाफ नर्स के नाम शामिल है. सभी कर्मचारी जिला चिकित्सालय बीजापुर में बतौर संविदा पर कार्यरत थे. इनमें डॉ हीरा बंजारे फिजियोथेरेपिस्ट, डॉक्टर विभा शुक्ला फिजियोथेरेपिस्ट का सेवा समाप्त किया गया है. साथ ही विकास कुमार कावरे लैब टेक्नीशियन का सेवा भी समाप्त कर दिया गया है.
स्टाफ नर्स में संतोषी डांडिया, गायत्री यादव, कंचन कोर्राम, सुनीता साहू, लता किशोर, ललिता अनमोल, प्रियंका पांडे, प्रीति बाला पाल, जमुना नाग, बबीता नाग, हेमलता पाण्डेय, सुप्रिया साहू, यमुना प्रधान, आशा साहू, नीलम पांडेय, महादेवी बेलवरिया, साफिया परवीन, सुलता समददार, सुशीला बाघ, हेमलता नेताम, अम्बिका, नमिता, निर्मल, अनिता, कुमारी दुखिया, ज्योति, लीना नाग, डिंपल जैन, भूपेंद्र, सुभद्रा नवरंग, सुनील कुमार नरेटी, प्रतिमा कला और कुमारी गंगोत्री को सेवा समाप्ति का आदेश जारी हुआ है.