नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के एक मात्र लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह मिली है. कांग्रेस की ये सबसे शक्तिशाली समिति है इसमें साहू के अलावा छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का नाम इस समिति में शामिल है.

देखिए लिस्ट-

–  

ताम्रध्वज साहू दुर्ग से सांसद हैं  साथ ही वे कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.   23 CWC सदस्य के अलावा , 18 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 10 विशेष आमंत्रित को शामिल किया गया है.

राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के बाद 22 जुलाई को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होनी तय हुई है. यह राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद  कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक है. इस बैठक में कांग्रेस की वर्किंग टीम में काम करने वाले नए सदस्यों के नाम और भूमिकाएं तय की जाएंगी. राहुल गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का गठन का गठन किया जिसमें अनुभवी और युवा नेताओं, दोनों को जगह दी गई है.