लखनऊ. मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक खत्म हो गई. योगी कैबिनेट की बैठक में 17 प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिली है. बिजली से जुड़ी प्रदेश की आज की बड़ी खबर है. कैबिनेट में 2 बिजली प्लांट लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. प्रदेश में 800 MW के 2 बिजली प्लांट लगेंगे. यूपी सरकार और NTPC का ज्वाइंट प्रोजेक्ट होगा. सोनभद्र के ओबरा में 2 पॉवर प्लांट स्थापित होंगे. यह यूपी का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट होगा. पॉवर प्लांट ओबरा डी के नाम से स्थापित होगा. पहला प्लांट 50 माह में स्थापित होने की संभावना है. दूसरे प्लांट की 56 माह में स्थापित होने की संभावना है. लगभग 18 हजार करोड़ की लागत से दोनों प्लांट लगेंगे.
इसे भी पढ़ें: प्रतापगढ़ भीषण सड़क हादसा: घटना में अबतक 12 लोगों की मौत, 10 शवों की हुई शिनाख्त
कैबिनेट बैठक में सोनभद्र के ओबरा में लगभग 18 हजार करोड़ की लागत से 800-800 मेगावाट की 2 तापीय परियोजनाओं ‘ओबरा डी’ को मंजूरी दी गई. इन परियोजनाओं को एनटीपीसी के साथ 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी में पूरा किया जाएगा. इसमें 30 प्रतिशत की इक्विटी दी जाएगी, जबकि 70 प्रतिशत राशि का प्रबंध वित्तीय संस्थानों से किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय का कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, अंजली निकली पाकिस्तान की एजेंट
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि 200 करोड़ की लागत से रामपुर स्वार से उत्तराखंड तक रोड का चौड़ीकरण होगा. विंध्यवासिनी कॉरिडोर का विस्तार मार्ग भी चौड़ीकरण होगा. रानीपुर टाइगर रिजर्व के आसपास पर्यटन विकास के लिऐ जमीन अधिग्रहण करने का निर्णय सरकार ने लिया है. जिससे रानीपुर टाइगर रिजर्व का सौंदर्यीकरण होगा.
इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय का कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, अंजली निकली पाकिस्तान की एजेंट
साथ ही भारत सरकार के मिशन वात्सल्य योजना को अंगीकार किया गया है. गरीब बेसहारा बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना से फायदा होगा. वात्सल्य योजना के तहत दी जा रही भरण पोषण राशि को बढ़ाकर दो से चार हजार कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Big News : ट्रक में भरकर ले जा रहा था दो करोड़ की अंग्रेजी शराब, 1210 पेटी के साथ तस्कर गिरफ्तार
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक