रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक संवर्ग (दूर संचार, ऑपरेटर, एम.टी., डाटा एण्ट्री ऑपरेटर) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा दस्तावेजों की जांच संबंधी प्रक्रिया 22 जुलाई 2018 से 25 अगस्त 2018 तक होने वाली है.

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी भर्ती कार्यक्रम के अनुसार बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और कोण्डागांव जिले के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा 22 जुलाई से 25 जुलाई 2018 तक जगदलपुर स्थित पांचवी वाहिनी छसबल मुख्यालय में आयोजित की जाएगी.

इसी क्रम में राजनांदगांव जिले के अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा 17 अगस्त से 19 अगस्त 2018 तक आठवीं वाहिनी छसबल मुख्यालय राजनांदगांव भर्ती केन्द्र पर की जाएगी. बलरामपुर, जशपुर, कोरिया (बैकुण्ठपुर), सरगुजा जिले के अभ्यर्थियों के लिए 23 अगस्त से 25 अगस्त 2018 तक दसवीं वाहिनी छसबल मुख्यालय सूरजपुर/सरगुजा भर्ती केन्द्र पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य के शेष जिलों और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए उपरोक्त परीक्षा 28 जुलाई से 10 अगस्त 2018 तक प्रथम वाहिनी छसबल मुख्यालय भिलाई-दुर्ग में आयोजित की जाएगी.

अभ्यर्थियों के प्रवेश पर छत्तीसगढ़ पुलिस की वेब साइट डल्ब्यूडल्ब्यूडल्ब्यूडॉटसीजीपोलिसडॉटजीओव्हीडॉटइन (www.cgpolice.gov.in) पर अपलोड किया गया है, जिसे अभ्यर्थियों के द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है. समस्त वांछनीय दस्तावेजों सहित अभ्यर्थी उपरोक्त भर्ती केन्द्रों पर निर्धारित तिथि को प्रातः 7 बजे से उपस्थित होंगे.