स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच लीड्स में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। और इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 3 मैच की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
8 विकेट से जीता इंग्लैंड
टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया ने 257 रन का टारगेट रखा था, जिसे इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 44.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से एक बार फिर से जो रूट ने शतकीय पारी खेली, रूट 100 रन बनाकर नाबाद रहे, कप्तान मोर्गन 88 रन बनाकर नाबाद रहे। विंस ने 27 और बेयरस्टो ने 30 रन की पारी खेली।
फ्लॉप रहे इंडियन गेंदबाज
टारगेट छोटा था, फिर भी इंडियन गेंदबाज अपने कद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर सके, गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, शर्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंन्द्र चहल, हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना सभी ने अपना हाथ आजमाया, लेकिन सिर्फ 1 विकेट ही गिरा सके वो भी शर्दुल ठाकुर को मिला, इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। एक विकेट रन आउट के जरिए मिला।
टीम इंडिया की बल्लेबाज
सीरीज के पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था और टीम इंडिया ने कमाल की जीत दर्ज की थी, उम्मीद थी की टीम इंडिया सीरीज के आगे के मैचेस में भी कमाल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, और भारतीय टीम सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे मैच में वैसा खेल नहीं दिखा सकी। सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट खोकर नर्धारित 50 ओवर में 256 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने 71 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। रोहित शर्मा 2 रन, शिखर धवन 44 रन बनाकर आउट, दिनेश कार्तिक 21 रन, धोनी 42 रन, सुरेश रैना 1 रन, हार्दिक पंड्या 21 रन, भुवेश्वर कुमार 21 रन, शर्दुल ठाकुर 13 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, विली और आदिल राशिद ने 3-3 विकेट निकाले, तो वहीं वुड को 1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले आदिल राशिद को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, तो वहीं सीरीज में दो शतक लगाने वाले जो रूट को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
वनडे सीरीज पर कब्जा
सीरीज के तीसरे वनडे मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-1 से अपना कब्जा कर लिया, इससे पहले टीम इंडिया ने 3 मैच की टी-20 सीरीज अपने नाम की थी, अब देखना ये है कि टेस्ट सीरीज में कौन अपना कब्जा जमाता है।