रायपुर. चुनाव नजदीक आते ही अब नक्सलियों की सक्रियता भी तेज हो रही है. ग्रामीणों को धमकी देने वाले नक्सली अब नेताओं को धमकी देने लगे है. मंगलवार शाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के पास नक्सलियों का धमकी भरा फोन आया है. अज्ञात नंबर से आए इस फोन कॉल में व्यक्ति ने अपने आप को माओवादी संगठन से जुड़ा होना बताया और इस बार चुनाव को प्रभावित करने की बात कही है. इसकी सूचना भूपेश बघेल ने मौखिक रुप पुलिस को दे दी है.
प्रदेश महामंत्री एवं अध्यक्ष संचार विभाग शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार देर शाम करीब सात बजे किसी अज्ञात व्यक्ति का भूपेश बघेल के मोबाइल पर फोन आया है. जिसने अपने आप को नक्सली संगठन का होना बताकर चुनाव को प्रभावित करने की बात कही है. उन्होंने ये भी कहा कि इसकी सूचना पुलिस को अभी मौखिक रुप से दे दी गई है. साथ ही नक्सलियों की घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई है. अब पुलिस इस मामले में फोन कॉल की जांच करे.
बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल को मंगलवार शाम 7:00 बजे के आस-पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. अज्ञात नंबर से आये इस फोन में कॉलर ने स्वयं को माओवादी संगठन से जुड़ा होना बताया है और चुनाव को प्रभावित करने की धमकी दी है. हालांकि फोन में भूपेश से और क्या क्या बाते हुई है. इसका जानकारी नहीं मिल सकी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इस फोन की मौखिक सूचना पुलिस को दे दी है.