प्रमोद निर्मलकर, मोहला-मानपुर. पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. सुबह सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने मानपुर-मोहला एरिया कमेटी की मेम्बर जरीना पोटाई को मार गिराया है. इस महिला नक्सली पर पांच लाख का इनाम भी था. घटना स्थल से जवानों ने नक्सली जरीना का शव और 2 बोर की बंदूक के साथ अन्य सामान बरामद किया है. कोहका थाना क्षेत्र के कोंडाल पाहड़ी की घटना बताई जा रही है. राजनांदगांव नक्सल एडीशनल एसपी वाय पी सिंग ने इस घटना की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 8 बजे पुलिस बल और आईटीबीपी जवान सर्चिंग पर निकले थे. तभी जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग शुरु की. रुक रुक कर लगातार फायरिंग होती रही, जिसमें पुलिस को नक्सलियों के बड़े सदस्य पांच लाख की इनामी जरीना पोटाई को ढेर करने में सफलता मिली है. पुलिस ने घटना स्थल से नक्सली जरीना का शव बरामद कर लिया गया है. उसके पास से 12 बोर की बंदूक के साथ अन्य दैनिक समान भी बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि नक्सली महिला जरीना पोटाई करीब 12 साल से पुरानी नक्सल कैडर में सक्रीय थी. ये नक्सली सरेंडर कर चुके एलओएस कमांड भगत जाडे़ के काम कर चुकी थी. 2005 से राजनांदगांव जिले के मणपुर उप-विभाजन में जरीना सक्रिय थी. उनके खिलाफ कुल 16 मामले दर्ज किए गए थे. जरीना बस्तर के बीजपुर जिले के रहने वाली है. ये कई नक्सली घटनाओं में शामिल थी.
बता दें कि 13 जुलाई को गोलापल्ली थाना क्षेत्र के सोमागुडम के जंगलों में डीआरजी और नक्सली के बीच मुठभेड़ में हूंगी नाम की महिला नक्सली को मार गिराया था. जो कि पीजीएलए केडर में सक्रीय थी और नक्सली गतिविधियों में पिछले 6 से 7 वर्षों से शामिल थी. इस तरह पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एक के बाद एक बड़ी सफलता मिली है.
देखिए तस्वीरें…