शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में कराई गई व्यापमं पटवारी ग्रुप 2 और ग्रुप 4 की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन इसके परिणाम सामने आते ही पटवारी परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के समाचार सामने आ रहे हैं। कई टॉपर एक ही सेंटर पर परीक्षा देकर सफल हुए बताए जा रहे हैं। एक बार फिर फर्जीवाड़े के तार बीजेपी से जुड़े दिख रहे हैं।
कमलनाथ ने साधा निशाना
मामले पर कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि नौकरी देने के नाम पर भर्ती घोटाला करना शिवराज जी की सरकार का चरित्र बन गया है। इनसे तो जांच की मांग करना भी बेकार है क्योंकि हमेशा बड़ी मछलियों को बचा लिया जाता है। कमलनाथ ने कहा कि मेरी मांग है कि कोई स्वतंत्र एजेंसी मामले की जांच करे और उन लाखों बेरोजगारों के साथ न्याय करे जो इन प्रतियोगी और भर्ती परीक्षाओं में शामिल होते हैं। मध्य प्रदेश अब भ्रष्ट राज से मुक्ति चाहता है।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र
इधर नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर पटवारी भर्ती परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। गोविंद सिंह ने पत्र मे रिजल्ट को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने पत्र में लिखा कि रिजल्ट देखकर ऐसा लगता है बड़ी गड़बड़ी हुई है। 10 में 7 टॉपर कैसे NRI कॉलेज सेंटर के हो सकते है? हिंदी में साइन करने वालों को 25 में से 25 कैसे आए ? NRI कॉलेज में जिन अभ्यर्थियों का सेंटर आया उनमें 1 हजार स्टूडेंट सिलेक्ट हुए। इसकी जांच की जानी चाहिए।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार
वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा के कांग्रेस के सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने परीक्षा में गड़बड़ी का मामला उठाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरीके से कांग्रेस की साजिश है। मध्यप्रदेश में 8000 से अधिक पटवारी परीक्षा में चयनित होकर आए हैं। 13 जिलों में सेंटर बनाए गए 35 दिन परीक्षाएं चली। 70 से अधिक प्रश्न पत्र आए, कांग्रेस की तरफ से लगाए गए गड़बड़ी के सभी आरोप झूठे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक