भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के आदिवासी अत्याचार पर स्थगन प्रस्ताव को लेकर सियासत गरमा गई। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से कार्रवाई की गई है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने कहा कि जब तक चर्चा नहीं होगी, हम सदन नहीं चलने देंगे। इधर आदिवासी गेटअप में पहुंचे कांग्रेस विधायक ने कहा कि सर पर टोपी रूपी कोमब्री और जूट का कपड़ा पहन कर आए है। हमें डर है कि कोई BJP का कार्यकर्ता या नेता हमारे सर पर पेशाब न कर दें।

सरकार के स्तर पर हुई कार्रवाई- मंत्री भूपेंद्र

कांग्रेस के स्थगन लाने को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से जितनी कठोर कार्रवाई हो सकती थी, पूरे प्रकरण में उतनी कठोर कार्रवाई की गई है। अभी विषय राजनीति करने का नहीं है किसी के नाम पर राजनीति करना और उसका राजनैतिक लाभ लेना ऐसे मामले में नहीं होना चाहिए।

शिवराज कैबिनेट की बैठक: अनुपूरक बजट, पंचायत प्रतिधिनियों के मानदेय समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार के स्तर पर कार्रवाई हुई है विपक्ष इस पर राजनीति न करें। यह घटना पुरानी हो चुकी है, कठोर कार्रवाई हुई है। विपक्ष को कोई कमी लग रही है तो बता दें। अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि अमित शाह पूरी तरह चुनावी प्रबंधन संभालेंगे। वे हमारे रणनीतिकार है अब पूरे चुनावी प्रबंधन पर वो खुद नज़र रखने वाले हैं। चुनावी विश्लेषण के लिए वो जाने जाते हैं और उसके कारण हमें 2023 में सफलता जरूर मिलेगी। कांग्रेस सिर्फ नकारात्मक मुद्दों की बात करती है, कांग्रेस ये बताए कि जनता उनको वोट क्यों दे। ऐसा कौन सा काम है जो कांग्रेस करना चाहती है जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नहीं किया है। ये कांग्रेस बताए कांग्रेस नकारात्मक मुद्दों पर ही बात करती है।

नेता प्रतिपक्ष बोले- नहीं चलने देंगे सदन

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि जब तक आदिवासियों के अत्याचार पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होगी, हम सदन नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष सदन की कार्रवाई को चलने नहीं देना चाहता है। अध्यक्ष जी अगर कुछ कहना चाहते हैं तो कोई उनकी भी नहीं सुनता है। तानाशाही रवैये से विधानसभा चलायी जा रही है। जब तक हमारी स्थगन पर चर्चा नहीं होगी हमारा दृढ़ मत है कि हम सदन नहीं चलने देंगे। आदिवासी, महाकाल लोक, सतपुड़ा भवन हमारे पास कई मुद्दे हैं जिन पर सत्तापक्ष चर्चा नहीं करना चाहती।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कही ये बात

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि सब विधायक मिलकर तय करेंगे। यह मसला हमने उठाया, आदिवासी अत्याचार बढ़ रहा है। झाबुआ में भी ऐसे आदिवासी महिला के साथ घटना हुई है। रोज कोई ना कोई घटना घट रही है, लेकिन कई घटनाएं छपती नहीं है। विधायकों की राय के मुताबिक हम चलेंगे।

भोपाल में आदिवासी महिला के साथ मारपीट! राशन लेने गई महिला को कर्मचारी ने धक्का देकर गिराया, केस दर्ज

जानबूझकर खत्म करवाया जाएगा विधानसभा- पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आज जानबूझकर विधानसभा को खत्म करवाया जाएगा। शोरगुल हंगामा करके विधानसभा आज ही स्थगित कर दी जाएगी। किसी भी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हो पाएगी। हम किसी मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन सत्ता पक्ष वो नहीं चाहता ये चर्चा से भागेंगे।

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा कांग्रेस का करेंगे सपोर्ट

मानसून सत्र में निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा कांग्रेस का सपोर्ट करेंगे। सुरेंद्र शेरा ने सीधी कांड को लेकर कहा कि ये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। हम निंदा करते है, इसका पूरा विरोध करते है जो भी इसमें कार्रवाई होनी चाहिए पूरी हो। आदिवासियों पर अत्याचार लगातार जारी है, इंदौर, डबरा में बंआदिवासियों को द करके मार रहे है। लॉ एंड ऑर्डर कहां पर है। कांग्रेस को सपोर्ट करने के सवाल पर कहा कि मैं पूरा सपोर्ट करूंगा और मानवता का भी सपोर्ट करूंगा।

आदिवासी गेटअप में पहुंचे कांग्रेस MLA

कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को विधानसभा में आदिवासी गेटअप में पहुंचे। फुंदेलाल ने कहा कि हम सर पर टोपी रूपी कोमब्री और जूट का कपड़ा पहन कर आए है। हम आदिवासी है डर है कि कोई BJP का कार्यकर्ता या नेता हमारे सर पर पेशाब न कर दें। जिस तरह से सीधी में आदिवासी के ऊपर भाजपा के कार्यकर्ता ने पेशाब किया। उसके बाद से बीजेपी के नेताओं से मुझे डर है।

MP में पुलिस पर लगा बड़ा आरोप: अपराधी की नग्न फोटो वायरल, पीड़ित बोला- दलित हूं इसीलिए मारपीट कर मेरी फोटो वायरल की

विधायक संजय पाठक मार्को के पास पहुंचे

विधायक संजय पाठक आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्कों के पास पहुंचे। संजय पाठक ने कहा कि सबको अपनी पारंपरिक वेशभूषा में आने का अधिकार है। एक ब्राह्मण अगर आता है तो वो धोती कुर्ते में भी आ सकता है। मार्को जी मेरे बड़े भाई है। हम मार्को जी और आदिवासी वेशभूषा का भी सम्मान करते है। वहीं फुंदेलाल मार्को के आरोपों पर संजय पाठक ने चुप्पी साध ली और उनका हाथ पकड़कर विधानसभा के अंदर चले गए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus