शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से आदिवासी महिला से मारपीट (Tribal woman assaulted) का मामला सामने आया है। शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र के तूमाडा ग्राम पंचायत स्थित शासकीय उचित मूल्य सोसाइटी में कर्मचारी ने महिला के साथ मारपीट की है। सोसाइटी में मौजूद अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आदिवासी महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को तूमाडा ग्राम पंचायत स्थित शासकीय उचित मूल्य सोसाइटी में भील समाज की महिला कलीबाई उम्र 50 राशन लेने आई थी। इस दौरान सोसाइटी कर्मचारी ओम नाथ कहा कि तुम्हारे राशन कार्ड से एक परिवार के सदस्य का नाम कटेगा। इस बात को लेकर महिला और कर्मचारी के बीच जमकर बहस होने लगी, तभी अचानक ओमनाथ ने महिला को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना खजूरी थाने में दी।

MP में पुलिस पर लगा बड़ा आरोप: अपराधी की नग्न फोटो वायरल, पीड़ित बोला- दलित हूं इसीलिए मारपीट कर मेरी फोटो वायरल की

सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची, लेकिन उसे पहले कर्मचारी वहां से भाग निकला। महिला से पूरी घटनाक्रम पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने महिला को थाने लेकर आई, जहां महिला के शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ के दर्ज किया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य सोसाइटी में राशन लेने गई भील समाज की महिला से कर्मचारी ने बहसबाजी की और धक्का देकर गिरा दिया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

MP में घूसखोर राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 7 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, किसान से इस एवज मांगे थे पैसे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus