इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर आज यहां के लोगों का गुस्सा देखने को मिला। बड़ी संख्या में नगर के व्यापारियों ने पुनासा एसडीओपी कार्यालय पहुंचे और घेराव करते हुए ज्ञापन देकर मांग की है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है,चोरों पर अंकुश लगाया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से यहां के लोग दहशत मे है। क्योंकि चोर चोरी करके फरार हो जा रहे हैं पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम हो रही है। वही पुलिस द्वारा जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
दरअसल आज पुनासा के नागरिक इकट्ठा होकर एसडीओपी कार्यालय पहुंचे और चोरियों की वारदातो को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ की मांग की। एक ज्ञापन एसडीओपी राकेश पेण्ड्रो को दिया गया है। लोगों ने पुलिस चौकी पुनासा के सुस्त रवैये को लेकर नाराजगी जाहिर की। बताया गया कि पिछले तीन सालों से पुनासा मे कई चोरी की घटनाएं हुई जिसमे सोने चांदी के जेवरात तथा बड़ी संख्या मे नकदी चोरी हुआ है। लेकिन चोरी की वारदात उजागर नही हो रही है।
ज्ञापन मे उल्लेख किया गया कि पुनासा के कपड़ा व्यवसायी अविनाश डोडे के यहां 28 जून की रात मे चोरी की वारदात हुई इसमे भी नगदी 20 हजार और लाखो रुपए के सोने के आभूषण चोरी हुये। वहीं अभी तक वारदात के आरोपियो को पुलिस पकड़ने में असफल रही है। इस कारण पुनासा के रहवासी नाराज है ।
इधर पुनासा एसडीओपी ने कहा कि शहर के व्यापारियों का ज्ञापन मिला है जिसमें उन्होंने कहां है कि नगर में बढ़ती चोरी अनसुलझे अपराधों सहित अन्य मांगे है। सभी को आश्वासन दिया गया है जल्द ही चोरी सहित अन्य घटनाओं पर लगाम लगेगा और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक