दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले से पुलिस की वर्दी को दागदार करने की तस्वीर सामने आई है। नशे में धुत्त एएसआई (ASI) ने कैदियों को न्यायायल में पेश किया। इस दौरान एक शख्स ने कैदी से मिलने की परमिशन मांगी। जिसके बाद एएसआई ने पैसे की मांगे, फिर वर्दी का रौब दिखाते हुए उस शख्त से जमकर गाली-गलौज की। जिसका वीडियो बनाकर पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद जांच के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, पूरा मामला जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का है, जहां जेल से कैदियों को पेशी पर लाने वाले एएसआई नशे में कुछ इस तरह धुत्त हैं कि उन्हें यह भी होश नहीं कि वह अपने साथ आपराधिक मामलों में जेल में निरुद्ध बंदियों को साथ में लाया है। ड्यूटी के दौरान उनकी कितनी जवाबदेही है, लेकिन ये जनाब तो जैसे देश दुनिया से ही अनजान है।

हद तो तब हो गई जब एक शख्स पेशी के सिलसिले में न्यायालय में पहुंचता हुआ था, जिन कैदियों को जेल से पेशी के लिए लाया गया था। उनमें से एक कैदी से मिलने के लिए उस शख्स ने परमिशन मांगी तो नशे में धुत्त एएसइआई नैवती सिंह ने पहले पैसों की मांग की फिर वर्दी का रौब दिखाते हुए जमकर गाली गलौज की। न्यायलय परिसर में पुलिस वैन में बैठे शराबी इंस्पेटर से सवाल किया गया तो वह मीडिया कर्मी को ही अपनी वर्दी का रोब दिखाते हुए धमकाते नजर आए ।

MP में खाद्यान्न की कालाबाजारी पर कलेक्टर का एक्शन: गड़बड़ी पाए जाने पर सेल्समैन के खिलाफ की जाएगी रासुका की कार्रवाई, निर्देश जारी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार ने पूरे मामले में पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक को नशे में धुत्त ASI के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई और मेडिकल परीक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश एसपी द्वारा दिए गए हैं।

अब सवाल यह खड़ा होता है कि जिन कैदियों को लेकर शराब के नशे में इंस्पेक्टर ड्यूटी कर रहे हैं। यदि ऐसे हाल में कोई कैदी भाग जाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। बहरहाल अब यह देखना होगा कि ऐसे शराबी अफसर पर क्या कार्रवाई होती है ताकि ड्यूटी के दौरान कोई दूसरा अधिकारी ऐसी हरकत ना कर सके, जिससे वर्दी कलंकित हो।

फोरलेन में स्थित हनुमान मंदिर दूसरी जगह शिफ्ट: प्रशासन ने विधि-विधान के साथ किया विस्थापित, भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus