हकीम नासिर, महासमुंद. रायपुर रेंज के आईजी आरिफ एच शेख आज महासमुंद दौरे पर कोतवाली पहुंचे, जहां कलेक्टर प्रभात मलिक व एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने आईजी का स्वागत किया. इसके बाद जवानों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया. आईजी ने कोतवाली परिसर में बने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण किया. साथ ही रक्षित केन्द्र महासमुंद में नव निर्मित पुलिस कैंटीन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रथम तल पर बने हाल का भी लोकार्पण किया.

आईजी आरिफ डाॅ. भीमराव अम्बेडकर मंगल भवन में आयोजित कोटवार सम्मेलन में भी शामिल हुए. कोटवार सम्मेलन में महासमुंद ब्लाक व बागबाहरा ब्लाक के 400 कोटवार , नगर सैनिक एवं पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे. आईजी ने कोटवार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोटवार की भूमिका पुलिस के लिए काफी अहम होती है. जब कोई घटना घटित होती है तो पुलिस सबसे पहले कोटवार से ही सूचना की तस्दीक करता है.

आईजी ने विधानसभा चुनाव में कोटवारों की भूमिका को अहम बताते हुए उन्हें कुछ टिप्स भी दिए. साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना. कार्यक्रम के अंत में आईजी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोटवारों को सम्मानित किया. इसके बाद महासमुंद रेस्ट हाउस में आईजी ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.