विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई, जिसमें पंत का भी नाम है. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने वाले जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है, लेकिन वह चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे. टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा पूरी तरह से चोट से उबरे नहीं है, इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. पंत के अलावा दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर चुने हैं.

वहीं, भुवनेश्वर को तीसरे वनडे में चोट लग गई है इसलिए वो अभी टेस्ट टीम में नहीं चुने गए हैं. फिटनेस टेस्ट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा. बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने करुण नायर को भी टीम में बनाए रखा है. वहीं, रोहित शर्मा टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं.

भारतीय टीम इस प्रकार है –

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल. राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे , करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.