संतोष गुप्ता, जशपुर. जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के प्रतिभावन छात्र-छात्राओं जिन्होंने 10 वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है एवं आई.आई.टी. में प्रवेश की पात्रता प्राप्त की है. इन विद्यार्थीयों को कलेक्टर डाॅ प्रियंका शुक्ला द्वारा हवाई जहाज से तीन दिवस हेतु दिल्ली भ्रमण में भेजकर छात्र-छात्राओं से पूर्व किये गये वायदे को पुरा किया है.
संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा माहेश्वरी साय, छात्र त्रिभुषण डनसेना, प्रकाश कश्यप और आई.आई.टी. में प्रवेश के लिए चयनित छात्र युगराज पैंकरा, छात्रा रेणु पैंकरा, देवकी देवी, अदिती उराॅव को कलेक्टर डाॅ प्रियंका शुक्ला द्वारा 3 दिवसीय दिल्ली भ्रमण के लिए हवाई जहाज से भेजा गया है. ये विद्यार्थी आज संस्थान के शिक्षक दिलीप सिंह एवं विशाल पाण्डेय के साथ दिल्ली के लिए राॅची से हवाई जहाज से दिल्ली पहुंच गये है. ये विद्यार्थी दिल्ली के पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक स्थल, एम्स, आई,आई,टी. आदि स्थल का भ्रमण करेगें और भ्रमण के बाद 21 जुलाई को हवाई जहाज से ही वापस राॅची आयेगें.
ज्ञात हो कि कलेक्टर डाॅ प्रियंका शुक्ला द्वारा संकल्प शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में कहा था कि जो छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करेगें, उन्हे उनके द्वारा हवाई जहाज से दिल्ली भ्रमण हेतु एवं जो छात्र-छात्रा आई.आई.टी. में प्रवेश की पात्रता प्राप्त करेगा, उसे आई.आई.टी. में प्रवेश के लिए हवाई जहाज से भेजा जायेगा.
छात्र-छात्राओं के दल में सम्मिलित 3 बच्चे आई.आई.टी. दिल्ली में आज प्रवेश लेगें तथा 1 छात्रा को आई.आई.टी. रूडकी में 20 जुलाई को प्रवेश लेना है. दिल्ली भ्रमण के बाद दल 21 जुलाई को हवाई मार्ग से ही वापस लोटेगें. दल ने अपनी रवानगी पूर्व जिला कलेक्टर से भेट की. इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ प्रिंयका शुक्ला द्वारा हवाई यात्रा से लेकर दिल्ली भ्रमण के संबंध में आवश्यक जानकारी बच्चों को दिये.