रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज देर रात यहां एक प्राईवेट अस्पताल पहुंचकर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. रामचंद्र सिंहदेव के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. उन्होंने डॉ. सिंहदेव के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि अस्पताल के डॉक्टरों की टीम डॉ. सिंहदेव की बेहतर देखभाल कर रही है. उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर हुआ है. रमन सिंह ने कहा-हम सब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
बता दें कि प्रदेश के पहले वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान ये जानकारी सामने आई थी कि अस्पताल में भर्ती रामचंद्र सिंहदेव को दोपहर बाद बैक टू बैक दो अटैक आये है, जिसके बाद से ही उन्हें वेंटिंलेटर पर रखा गया है.
ज्ञात हो कि पिछलो कुछ दिनों ने रामचंद्र सिंहदेव बिमार चल रहे थे. जिसके कारण वे एक निजी निजी अस्पताल में भर्ती थे लेकिन कल से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी थी. जिसके कारण उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में वेंटिलेटर पर रखा गया था. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रामचंद्र सिंहदेव से मिलने अस्पताल पहुंच थे. जहां उन्होंने रामचंद्र सिंहदेव के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डॉक्टरों से ली थी.