लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में बाढ़ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अतिवृष्टि से लोग दहशत में हैं. बिजली गुल है और बारिश से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं है.

सपा प्रमुख ने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों पर सरकार की कृपा दृष्टि नहीं पड़ी. नजर पड़ी होती तो वहां कम से कम राहत तो पहुंच जाती. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने और उन्हें राशन पानी पहुंचाने की व्यवस्था होती. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आपदा में अवसर खोजने के मामले में माहिर है. बाढ़ में भाजपा की सरकार को भ्रष्टाचार का अवसर मुंह मांगे मिल गया है. बाढ़ राहत के नाम पर अनाप-शनाप खर्च करने का ड्रामा हो रहा है. असली जरूरतमंदों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच रही. बचाव कार्य नहीं हो रहा है. भाजपा सरकार गड्ढ़ा भरने के नाम पर ऐसे ही कई करोड़ का बजट हवा में खपा चुकी है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, व्यवस्था पर उठाए सवाल

उन्होंने ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के गृह जनपदों में भी भारी बरसात से तबाही मची है. काशी में लोगों के घरों में पानी ही पानी है. क्योटो बनने वाला शहर जल में बसा शहर वेनिस बन गया है. वहां नाव की नौबत आ गई है. नाकामी से गोरखपुर में तबाही मची है. एक घंटे की बारिश में गोरखपुर में तमाम मुहल्ले-गलियां तालाब बन गई. ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो गया है. जल निकासी के दावे पानी में ही बह गए हैं. उन्होंने कहा कि जहां-जहां बारिश का प्रकोप बढ़ा है बिजली और पानी का संकट गहराता है. गांवों की हालत बदतर हैं. गोरखपुर में ही राजगढ़ 7 घंटे और गोला क्षेत्र के 20 गांवों में 17 घंटे से बिजली गुल रही. भाजपा का खोखला विकास जनता के सामने बेनकाब हो गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक