लखनऊ. देशभर में टमाटर का दाम आसमान छू रहा है. यूपी में टमाटर का भाव 200 के पार पहुंच गया था. लोग टमाटर खरीद नहीं पा रहे हैं. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ (NCCF) द्वारा 90 रुपए प्रति किलो टमाटर बेचे जा रहे हैं.

NCCF के अधिकारी ने बताया कि, “लखनऊ में 11 वैन के माध्यम से 90 रुपए प्रति किलो टमाटर का वितरण किया जा रहा है. एक व्यक्ति 2 किलो टमाटर खरीद सकता है. बता दें कि इन दिनों टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. यूपी में टमाटर का भाव 200 के पार पहुंच गया था. जिसके बाद सरकार पर कई प्रकार के सवाल उठने लगे थे. प्रमुख विपक्षी दल सपा के नेता टमाटर को लेकर बीजेपी पर हमलावर थे. लोग अनोखे तरीके से विरोध जता रहे थे.

इसे भी पढ़ें – Tomato Price Today : देश के अलग-अलग शहरों में महंगाई की मार, 250 रुपये प्रति किलो पहुंचा टमाटर का दाम

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दुकानदार ने जेड प्लस सिक्योरिटी में टमाटर की बिक्री कर विरोध जताया था. जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया था. इसी को देखते हुए एनसीसीएफ ने लखनऊ समेत कई बड़े शहरों में लोगों को राहत देने के लिए 90 रुपए किलो टमाटर बेचने का निर्णय लिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक