रायपुर। रायपुर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. बैठक में राजपत्रित अधिकारी समेत निरीक्षक मौजूद रहे. यह बैठक आगामी चुनाव के मद्देनजर बुलाई गई. जिसमें एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पेंडिंग अपराध, स्थायी वारेंटी समेत लॉ एंड ऑर्डर पर जोर देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान को तेज करने के भी निर्देश दिए.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने रविवार को सिविल लाइन स्थित सी-4 में आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की बुलाई. जिसमें जिले के पेंडिंग अपराधों और नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. एसएसपी ने बताया कि बैठक में आर्म्स एक्ट, नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है. जिला बदर, निगरानी बदमाशों की लिस्ट तैयार कर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए है. आगामी दिनों में वापस बैठक कर दिशा निर्देशों की समीक्षा की जाएगी.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें