मनेन्द्रगढ़.राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन मनेन्द्रगढ़ के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया. यह सेमिनार औद्योगिक क्रांति क्या हम तैयार है? विषय पर आधारित था. जिसमें 13 स्कूलों ने भाग लिया.

इस आयोजन में विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा 10 वीं की छात्रा आयुषी सिंह ने भी भाग लिया. आयुषी ने प्रोजेक्ट एवं वैज्ञानिक तकनीकों जिनसे कई प्रकार के साधन उपलब्ध हुए हैं, जो कि लाभदायक एवं उनसे कुछ क्षतियों का सामना भी करना पड़ रहा है, अपने व्याख्यान के माध्यम से प्रस्तुति दी.

इस प्रस्तुति के बाद आयुषी को खंड स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इस सफलता के लिए विद्यालय के शिक्षकों एवं प्राचार्य इंद्रा सेंगर ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की.