भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) शहर की पॉश कॉलोनी में पुलिस सेवा से बर्खास्त आरक्षक के मकान में सेक्स रैकेट (Sex Racket) का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मूनलाइट गेस्ट हाउस पर छापामार कार्रवाई कर मौके से दिल्ली (Delhi), मेरठ (Meerut) की युवतियों को युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस को होटल से आपत्तिजनक वस्तुएं और ब्रांडेड शराब (Liquor) की बोतलें भी बरामद हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक, पड़ाव (Padav) थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी रवि नगर (Ravi Nagar) में संचालित मूनलाइट गेस्ट हाउस (Moonlight Guest House) में रविवार की शाम स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस को सूचना दी कि गेस्ट हाउस में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पड़ाव पुलिस ने गेस्ट हाउस पर छापामार कार्रवाई की।

देवास टीआई का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार: मंत्री प्रेम पटेल हुए शामिल, गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, कहा- राजाराम ने खाकी का मान बढ़ाया

पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक हालत में युवक और युवती को हिरासत में लिया। वहीं मौके से ब्रांडेड शराब की बोतलें और आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस मकान में गेस्ट हाउस संचालित है, वह पुलिस से बर्खास्त आरक्षक (Dismissed Constable) रवि शर्मा का मकान है। उन्हें कई बार समझाइश दी गई कि इस तरह के अनैतिक कार्य बंद कर दो, लेकिन अपने रसूख के दम पर उन्होंने सेक्स रैकेट चलाना जारी रखा।

MP BREAKING: वंदे भारत में अचानक लगी आग, भोपाल से दिल्ली जा रही थी ट्रेन, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

वहीं इस मामले में पड़ाव थाना एसआई मुकेश शर्मा ने कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है। गेस्ट हाउस संचालन से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं, जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिए गए युवक-यवतियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus