RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर. आईजी के आदेश के बाद रायपुर रेल मंडल में अवैध वेंडर भले न दिखे हो… लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम के वीडियो और तस्वीरों के बाद अब आरपीएफ को अवैध वेंडर दिखने लगे है. यही कारण है कि रायपुर से लेकर दुर्ग अवैध वेंडरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है.
आईजी के आदेश के बाद बिलासपुर से भी एक टीम दुर्ग रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडरों की तलाश में पहुंची. इतना ही नहीं रायपुर रेल मंडल की जिस टास्क टीम को रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडर दिखाई नहीं देते वह टीम भी अवैध वेंडरों को पकड़ने के लिए रविवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन में वेंडरों की तलाश में देखी गई.
सूत्र बताते है कि पिछले दो दिनों में रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन में 30 से अधिक अनाधिकृत वेंडरों पर कार्रवाई की गई है. वहीं इसमें कुछ वेंडर ऐसे भी है जो नियमों के विपरित जाकर वेंडिंग करते नजर आए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
लल्लूराम डॉट कॉम में आईजी का आदेश छपने से अधिकारी हो रहे परेशान
लल्लूराम डॉट कॉम में आईजी का वो आदेश छपने से आरपीएफ के अधिकारी खुद परेशान हो रहे है, जिसमें उन्होंने 10 दिनों का ड्राइव चलाकर अवैध वेंडरों पर कार्रवाई का आदेश दिया था. लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिस पत्र को आरपीएफ को खुद ही मीडिया में सार्वजनिक करना चाहिए, उस पत्र के मीडिया में छपने से परेशान क्यों है? जबकि आरपीएफ की हकीकत ये है कि अधिकृत रूप से आरपीएफ की उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखने के लिए अभ तक जोन स्तर पर कोई भी अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया है. जो आरपीएफ की उपलब्धियों को मीडिया तक पहुंचाए, हालांकि मंडल स्तर पर जरूर ये जानकारियां साझा की जाती है. लेकिन जोन स्तर पर आरपीएफ की तरफ से पक्ष कौन रखेगा इसको लेकर मीडिया अस्मंजस में रहता है.