रायपुर. क्या आप यकीन कर सकते है कि छोले, पनीर बटर, पनीर टिक्का, पानी, स्टफ्ड कुलचा और वेज कबाब मंगाने का कुल बिल कितना हो सकता है ? एक पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक इसका कुल बिल 699,930 यानी लगभग 7 लाख रुपए है.
Paid nearly 7 Lac for a meal 🙈🤣😇😂 Welcome to Indonesia 🇮🇩😋 pic.twitter.com/LYySPXPN3c
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 15, 2018
यह खाना भी यहां-वहां नहीं बल्कि इंडोनेशिया (कुता) की मशहूर होटल इंडिनय तंदूर में आर्डर किया गया था. पूर्व क्रिकेटर ने बिल समेत इसकी जानकारी अपने ट्वीटर पर भी पोस्ट की है और लिखा है कि, Paid nearly 7 Lac for a meal Welcome to Indonesia. यह बिल देखकर आप भी चौक गए होंगे.
लेकिन इस बिल की सच्चाई पर लल्लूराम.कॉम ने पड़ताल शुरु की और होटल के मेनू कार्ड और उसका रेट लिस्ट खंगालना शुरु किया. तो इसमें कई और चौकाने वाली बात सामने आई. इस होटल के मेनू कार्ड के मुताबिक पनीर कढ़ाई 83,000, बैगन भर्ता 75,000, मलाई कोफता 80,000, दाल तड़का 68,000, हैदराबादी बिरयानी 100,000 के होने की जानकारी पता चला.
इस क्रिकेटर ने यह जानकारी ट्वीटर में पोस्ट की उनके सैंकड़ो फॉलोवर्स भी चौक गए. 5.2 k फॉलोवर्स ने अपने चहेते क्रिकेटर को लाइक किया और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने काफी सुर्खियां बटोरी. लेकिन इसक पूरे बिल की कहानी यही खत्म नहीं हुई.
पहली नजर में चौकाने वाले होटल का यह बिल हकीकत में इतना महंगा नहीं है. 210 इंडोनेशियन रुपिह(आईडीआर) भारतीय रुपए के 1 रुपए के बराबर है और भारतीय करेंसी के मुताबिक इंडोनेशियन रुपिह 699930, भारत करेंसी के मुताबिक सिर्फ 3321 रुपए का होता है.