बिलासपुर. यहां एक महिला उपनिरीक्षक ने आबकारी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला ने अपने वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है. दरअसल महिला ने अधिकारी के खिलाफ छोड़छाड़ का आरोप लगाया है.

महिला सब इंस्पेक्टर का कहना है कि आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार रात को गलत नियत से ड्यूटी लगाता था और अन्य स्टाफों पर से भी अभद्र व्यवहार करता था. इसके अलावा महिला का कहना है कि अश्वनी कुमार उन्हें बिना किसी काम के अपने चेंबर में बुला लिए करता थाऔर गलत नीयत से घूरता रहता था.

महिला का कहना है कि ये अधिकारी लगातार कई महीनों से ऐसी हरकत कर रहा था. जिससे परेशान होकर उसने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर कर दी है. पुलिस ने आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार के खिलाफ धारा 294 ,509 334 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है.

बता दें कि ये अधिकारी सरकंडा के बेवरेज कारपोरेशन लिंगयाडीह में आबकारी अधिकारी के पद पर पदस्थ है. जिसके खिलाफ वहीं काम करने वाली उपनिरीक्षक ने मामला दर्ज कराया है.