भोपाल। मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा (Madhya Pradesh Patwari Exam) सवालों के घेरे में आ गई है। इस परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। इस बीच पटवारी एग्जाम में थर्ड टॉपर (Patwari Exam Third Topper) पूनम राजावात का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें पूनम सिंपल सवालों के जवाब तक नहीं दे पा रही हैं। इससे लोगों में संदेह पैदा हो रहा हैं।

वायरल वीडियो में पूनम कहते नजर आ रही हैं कि जो लोग धांधली के आरोप लगा रहे हैं, उनसे मेरा कहना है कि पहले जांच कराइए, उसके बाद किसी पर उंगली उठाइए। पूनम ने बताया कि इतने सबके बाद घर में टेंशन वाला माहौल है। मैंने मेहनत से तैयारी की, फिर भी इस तरह का इल्जाम लग रहा है। घर में हम तीन भाई बहन हैं, मैं ही मां को लेकर इलाज कराने जाती रही। पूनम ने आगे कहा कि मेरे पिता सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। मां को कैंसर है, एक छोटी बहन एक छोटा भाई है। हमारे पास इतना पैसा नहीं है।

पटवारी भर्ती में 5वीं रैंक लाने वाली पूजा बोली: गरीब परिवार की लड़की का अच्छे नंबरों से पास होना गुनाह है क्या ? अरुण यादव ने दिव्यांग अभ्यर्थी के फिटनेस पर उठाए सवाल

जिले और संभाग नहीं बता पाईं टॉपर

जब उनसे पूछा गया कि ‘कटनी, सीहोर, हरदा, रायसेन, इनमें से कौन सा जिला नर्मदापुरम संभाग में आता है, तो इसका जवाब तक नहीं दे पाई। प्रदेश में कितने संभाग, कितने जिले हैं, इन सवालों पर कहा कि प्लीज ऐसे सवाल मत कीजिए। पूनम ने कहा कि अभी वो इस स्थिति में नहीं हैं, कि जवाब दें, क्या ये सवाल बाद में कर सकते हैं।

MP पटवारी परीक्षा पर अरुण यादव ने फिर उठाए सवाल: कहा- सरकार ने अभी तक अपराधियों को बचाने के अलावा क्या संज्ञान में लिया ?

पूनम बोलीं- फर्जीवाड़ा हुआ है तो कार्रवाई करें

पूनम ने बताया कि उन्होंने 12वीं की पढ़ाई सनराइज पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद बीकॉम एमकॉम बीआरजी गर्ल्स कॉलेज से किया गया है। बेसिक सवालों के जवाब नहीं दे पाईं 15 लाख देकर नियुक्ति पाने के आरोप में पूनम ने कहा कि जिन पर पैसे देने का आरोप है। उनका बेसिक बैकग्राउंड चेक कराइए। अगर आपको लग रहा है कि फर्जीवाड़ा हुआ है तो कार्रवाई कीजिए। मैं चाहती हूं कि जांच हो। जिन बच्चों ने मेहनत से इसे पास किया है, उन पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

MP BREAKING: पटवारी परीक्षा परिणाम के बाद नियुक्तियों पर लगी रोक, CM शिवराज ने जांच के दिए निर्देश

ये है पूरा मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ किया गया था। इस परीक्षा में टॉप टेन में से 7 बच्चों का सेंटर एनआरआई कॉलेज ग्वालियर में था। जिसमें 9000 चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हजार चयनित अभ्यार्थियों एनआरआई सेंटर से टॉप किया हैं। रिजल्ट आने के बाद से ही परीक्षा में फर्जीवाड़ा का आरोप लग रहा है। जिसको लेकर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है, तो छात्र भी अब परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भर्ती पर रोक लगा दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus