भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद अब सरकार ने नियुक्तियों पर रोक लगा दिया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि पटवारी परीक्षा गड़बड़ी की शिकायत और विवाद में आए सेंटर का परीक्षा परिणाम रोका गया. परीक्षा परिणाम की जांच होगी. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का UP बिहार के बाद ‘MP में का बा’ सीरीज जारी, गाने में पेशाब कांड, घोटाला और बेरोजगारी समेत इन सबका जिक्र

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ. सेन्टर के परिणाम का दोबारा परीक्षण किया जाएगा.

MP में पटवारी चयन परीक्षा में गड़बड़ीः हजारों युवाओं ने घेरा कलेक्ट्रेट, मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप लग रहा है. जिसको लेकर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है, तो छात्र भी अब परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर आए हैं. जिसके बाद सीएम ने नियुक्ति पर रोक लगाते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. 

MP में पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी! अरुण यादव ने लगाए आरोप, बोले- व्यापमं का नाम बदलने से घोटाले बंद नहीं होते, कार्रवाई करनी पड़ेगी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus