हेमंत शर्मा,रायपुर.आज से देशभर के 93 लाख ट्रकों के पहिये थम गए हैं . दरअसल अपनी मांगों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट ने अनिश्चितकालीन देशव्यापी चक्काजाम का आह्वान किया था. जिसके बाद सभी ट्रक ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं. वहीं इसका असर राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला है.

यहां भी हजारों ट्रकों के पहिये थमे हुए हैं. ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि,सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, इसलिए हड़ताल पर हैं.सरकार ने मांगो को लेकर ठोस कदम नही उठाया. लगातार डीजल की कीमतों के बढ़ोतरी हो रही है हमारी मांग है कि, डीजल की कीमतों पर रोक लगाते हुए उसे जीएसटी के दायरे में लाया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि,सरकार जब तक हमारी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

एक महीने का दिया था अल्टीमेटम..

ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट की मांग है कि, डीजल की कीमत बढ़ रही है उस पर रोक लगे और इसे जीएसटी के दायरे में लाया जाए. साथ ही भारत टोल मुक्त हो, ई-वे बिल के नियमों में जरूरी संसोधन सहित इनकी 5 सूत्रीय मांग हैं. आपको बता दें कि ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट ने सरकार को एक महीने पहले अल्टीमेटम दिया था.लेकिन इस एक महीने के दौरान भी सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की जिसके बाद दिल्ली के हुई बैठक में उन्होंने अनिश्चतकालीन चक्कजाम करने का फैसला लिया था. वहीं इनके हड़ताल में जाने से देशभर के में 93 लाख ट्रकों के पहिये थम गए है. जिससे करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है.