रायपुर. प्रदेश में छत्तीसगढ़िया संस्कृति को लेकर सियासत चरम पर है. कांग्रेस लगातार भाजपा को इस मुद्दे पर घेरने का काम कर रही है. इसी मुद्दे पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने पलटवार करते हुए ट्विटर पर गेड़ी दौड़ का एक व्यंगात्मक वीडियो जारी किया है. जिसमें 3 लोगों के बीच गेड़ी दौड़ हो रही है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि, भाजपा का प्रतिभागी बिना गिरे और बिना रुके गेड़ी रेस को जीत गया. वहीं कांग्रेस का और आम आदमी पार्टी का प्रतिभागी कई दफा गिरता नजर आया. जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने रीट्वीट कर चुटकी लेते हुए पूर्व सीएम को गेड़ी दौड़ के लिए चैलेंज कर दिया है.
सीएम बघेल ने पूर्व सीएम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, very good-very good..बहुत सही. धीरे-धीरे डॉक्टर साहेब सीख रहे हैं. संतोष है कि कम से कम भाजपा के लोग छत्तीगढ़िया संस्कृति को अपनाने लगे हैं. अभी आपके लोग भौंरा चलाते और गिल्ली खेलते भी दिखेंगे.
आगे सीएम भूपेश बघेल ने लिखा, उम्मीद है कि कभी खुद की भी वीडियो और फोटो डालेंगे. क्या कहते हैं डॉ रमन सिंह जी,
हो जाए गेड़ी दौड़ एक बार साथ में? वैसे भी प्रदेश में छत्तीगढ़िया ओलंपिक का माहौल है. जवाब का इंतजार रहेगा. जय छत्तीसगढ़ महतारी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें