अजय गुप्ता, कोरिया. पूर्व वित्तमंत्री डॉ रामचंद्र सिंहदेव अब हमारे बीच नहीं रहे. लोग प्यार से कुमार साहब कहा करते थे. आज उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए लोग कोरिया पैलेस में उमड़ पड़े. बैकुंठपुर शहर अपने प्रिय नेता के निधन से मातम में डूबा हुआ है. लोगों की आखें नम हैं. सड़क के दोनों किनारे पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. लोग शव वाहन पर फूल बरसा कर उनके प्रति अपना सम्मान और प्यार प्रगट कर रहे थे. अंबिकापुर से कोरिया तक पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. बैकुंठपुर में आज स्वस्फूर्त लोगों ने दुकाने और स्कूल बंद कर रखा है. डॉ रामचंद्र सिंहदेव के बारे में कहा जाता था कि वे राजपरिवार में जन्म लेने के बाद भी बेहद आम लोगों की तरह जीवन जीते थे, आम दमी से उनका खासा जुड़ाव रहा है.

कल कोरिया कुमार डॉ रामचंद्र सिंह देव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में फैसला लिया है. गौरतलब है कि रायपुर के एक निजी अस्पताल में प्रदेश के पहले वित्तमंत्री रामचंद्र सिंहदेव का निधन देर रात हो गया. उनके निधन से प्रदेश ने न केवल एक ईमानदार राजनेता बल्कि एक उच्च स्तर के बुद्धिजीवी को खो दिया है. मुख्यमंत्री समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

देखिए वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4SCjG9OmSk0[/embedyt]