उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बृहस्पतिवार को एक अमरुद के बाग में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे मजदूर दंपति बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसे भी पढ़ें: नमाज़ पढ़ाकर लौट रहे इमाम के साथ अभद्रता, गले में भगवा पट्टा डालकर लगवाए JSR के नारे, की मारपीट
पूरा मामला अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव टुआमई के मजरा मोहनपुर का है। बताया जा रहा है कि गांव धौरी निवासी रेशम पाल पुत्र मलिखान सिंह अहेरिया पिछले करीब तीन साल से गांव मोहनपुर में उदय पाल सिंह यादव के खेत व अमरुद के बाग में मजदूरी पर काम करता था। वह अपनी पत्नी, तीन बच्चों के साथ वहीं बाग के बराबर बने खेत स्वामी के मकान में ही रहता था।
इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा: गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबकर चार बच्चों की मौत
सुबह साढ़े दस बजे रेशम पाल अपनी पीठ पर स्प्रे मशीन बांध कर अमरुद के बाग में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान वह एक बिजली के तार के चपेट में आ गया और जमीन पर गिर गया। वहीं पास में खड़ी पत्नी गीता देवी ने देखा, तो वह शोर मचाते हुए पति को तार से छुड़ाने का प्रयास करने लगी। जिससे गीता देवी भी करंट की चपेट में आ गई। जिससे दोनों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: भगवा गमछा डाले तीन बदमाशों ने की काजी के बेटे से मारपीट, तमंचा तानकर लगवाए जय श्रीराम के नारे
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक