रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र में सदन में जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. इस दौरान बिरनपुर की घटना पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, स्थानीय विधायक कोई भी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गया. चंदेल ने कहा कि सरकार कितनी संवदेनशील है इससे पता चलता है. पक्ष और विपक्ष के भी मामले में जोरदार बहस हुई.
अविश्वास चर्चा के दौरान नेता-प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. नारायण चंदेल ने कहा कि सरगुजा से बस्तर तक हालात बदत्तर है. बस्तर में नक्सल घटनाएं बढ़ी हैं. संरक्षित जनजाति परिवार आत्महत्या करने को मजबूर है. सरकार के ऊपर हर कहीं अविश्वास की स्थिति है.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि सरकार दिशाहीन है. संविधान की शपथ को तार-तार कर दिया. राज्य में क्या माहौल है. चुनाव के पहले होर्डिंग लगे थे कि वक्त है बदलाव का. आज जनता कहती है कि वक़्त है पछताव का. हमने इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाया है कि प्रशासन का राजनीतिककरण हो गया है और राजनीति का आपराधीकरण.
बिंदुवार पढ़िए नेता प्रतिपक्ष ने और क्या कहा ?
बिलासपुर में रेत माफिया नदियों का चीरहरण कर रहे हैं. अरपा नदी का बारह फ़ीट गड्डा खोद दिया गया और तीन बच्चियों की मौत हो गई. पूरे राज्य में अपराध की बाढ़ आ गई है. अपराधियों को कौन संरक्षण दे रहा है.
सत्तापक्ष के लोग एक आईपीएस के गिरेबान पर हाथ डालते हैं. सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है. जनता की भावनाओं पर कुठाराघात किया गया.
जशपुर में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाली जनजाति के चार लोगों की भूख से मौत हो गई लेकिन सरकार का हेलीकॉप्टर वहाँ नहीं उतरा. सुदूर दत्तक पुत्रों का भी अविश्वास सरकार ने खो दिया है.
रिश्वत के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं होने पर वाड्रफ़नगर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बांगो थाने में उप निरीक्षक नरेंद्र परिहार की लाश मिली थी. थाना तक सुरक्षित नहीं है. बैरक टूटा मिला. थाने के भीतर हत्या हो गई.
कवर्धा के पांडातराई से सूचना आई कि कांग्रेस के ही फिरोज ख़ान समेत नौ लोगों के ख़िलाफ़ धारा 420 का प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष और सांसद के प्रतिनिधि वसूली का काम कर रहे हैं.
पैर के नाखून से सिर के बाल तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं. हम व्यक्ति पर प्रहार नहीं कर रहे, हम व्यवस्था पर सवाल कर रहे हैं. आम आदमी के जीवन स्व खिलवाड़ हो रहा है. अमानक दवाओं की ख़रीदी की जा रही है.
बेमेतरा के बिरनपुर में आपराधिक कृत्य के व्यक्तियों ने हत्या कर दी. मृतक के पिता ने 22 लोगों का नाम पुलिस को बताया है लेकिन अब तक पुलिस ने किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की. सरकार के दिये पैसे पीड़ित परिवार ने वापस कर दिया.
जवाब में क्या बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि- मृतक के पिता ने जितने नाम बताए उतने लोगों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है.
नारायण चंदेल ने कहा कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बिरनपुर नहीं गये. रविंद्र चौबे वहाँ के विधायक है लेकिन वहाँ जाने की फुर्सत तक नहीं. नेता प्रतिपक्ष की एक टिप्पणी पर गृहमंत्री ने आपत्ति जताई कि उनका बयान ग़लत है.
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आप ऐसे कह रहे हैं जैसे हम लोगों ने हत्या की है?
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये हम नहीं आप ख़ुद कह रहे हैं. यूपी में हत्या होती है तो वहाँ मिलने जाते हैं, लेकिन बिरनपुर की घटना के बाद वहाँ जाने का वक़्त नहीं.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि समाज के लोगों ने जब गृहमंत्री से मुलाक़ात हुई.
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि समाज के लोगों ने तो बंद नहीं कराया था. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को आगे आकार आग में झोंकने की क्या ज़रूरत थी.
नारायण चंदेल का दिया गया बयान निंदनीय- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नारायण चंदेल का दिया गया बयान निंदनीय है. यदि आपके पास कोई तथ्य है तो सामने रखिए. केंद्रीय मंत्री बेनी ने एक किसान के बेटे को रौंदा था, इसलिए हम यूपी गए थे.
रात में अब लोगों को बाहर घूमने से डर लगने लगा है- चंदेल
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि रात में अब लोगों को बाहर घूमने से डर लगने लगा है. पूरे देश में डकैती में चौथे, हत्या में तीसरे, फिरौती में छँटवे स्थान पर छत्तीसगढ़ है. बस्तर के क्या हालात हैं. बद से बदतर स्थिति है वहां की. इंद्रावती के उस पार सुदूर गाँवों में लोग इलाज के अभाव में मर रहे थे. मंत्री उन्हें दवा तो पहुंचाते. कांग्रेस सरकार बनने के बाद नक्सल घटना में बढ़ोतरी हुई है. कांग्रेस सदस्यों ने नक्सल पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई.
चंदेल ने पूछा कि झीरम की घटना में कौन मोटरसाइकिल लेकर भागा था. बस्तर के लोग ख़ौंफ़ में है. बस्तर में बीते तीन सालों में सौ से ज्यादा निरीह लोग मारे गये हैं. नक्सली कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार चल रही है. कोई उनका कुछ नहीं कर सकता. एनसीआरबी की रिपोर्ट में 55 सुरक्षाबल के जवानों की मृत्यु हुई है.ड्यूटी कर रहे जवान क्यों आत्महत्या कर रहे हैं.
चंदेल ने कहा कि झीरम का सबूत जेब में है तो निकाल लें. गुम हो गया है तो बता दें. बीजेपी के नेता जो बस्तर में रहते हैं उन्हें नक्सली धमकी देते हैं कि आप पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं जाएँगे. बैठकों में नहीं जाएँगे. क्या नक्सलियों को वहाँ प्रशासन का ख़ौफ़ नहीं है. बस्तर के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक