भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में भर्ती एक छात्रा की मौत हो गई है। छात्रा की मौत का पता चलते ही परिजन ने हंगामा कर दिया। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में उनकी बेटी के इलाज में लापरवाही की गई, जिससे उसकी मौत हुई है। हंगामे की खबर लगते ही पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा और समझाने का प्रयास किया, उधर आक्रोशित परिजनों ने कहा कि वे पुलिस में मामला दर्ज करवाएंगे।

MP Cheetah News: सड़ा मांस और भूख से हो रही चीतों की मौत, कूनो नेशनल पार्क के पूर्व ड्राइवर ने किया सनसनीखेज खुलासा

दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के किला गेट खिड़की मोहल्ले में रहने वाली छात्रा मानसी की मौत हुई है। मानसी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ITM कॉलेज में इंजीनियरिंग में सेकंड ईयर की छात्रा थी और महज 19 साल की थी। उसे 6 जुलाई को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। बेटी को लिवर, पेट सहित कई तरह के इन्फेक्शन थे। बेटी का इलाज डॉ मनोज श्रीवास्तव ने किया था, जबकि डॉ मनोज श्रीवास्तव दूसरी बीमारी के डॉक्टर है। कुछ दिन के ट्रीटमेंट के बाद जब बच्ची को आराम मिला तो ये कहकर डिस्चार्ज कर दिया कि ट्रीटमेंट पूरा हो चुका है अब आप घर ले जाइए। हम बच्ची को घर लेकर आ गए, लेकिन बच्ची की हालत फिर ख़राब हो गई क्योंकि उसके शरीर में इन्फेक्शन ने फिर असर शुरू कर दिया मतलब डॉक्टर्स ने पहले उसका ट्रीटमेंट सही नहीं किया। हमने 20 जुलाई को मानसी को फिर अपोलो अस्पताल में भर्ती किया जहाँ आज दो दिन के इलाज के बाद बेटी की मौत हो गई।

MP Crime News: लोडेड पिस्टल के साथ मचा रहा था आतंक, पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा

मानसी की मौत के बाद परिजन अपोलो अस्पताल पहुंच गए उन्होंने वहां हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन के गलत इलाज और लापरवाही से उनकी बेटी की मौत हुई है। हंगामे की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और परिजनों को समझाइश देने का प्रयास किया। वही पुलिस का कहना है कि परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं , उनसे बात की जा रही है। उधर परिजनों का कहना है कि वे इस लापरवाही के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus