चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सिविल सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जो सुबह 11 बजे शुरू होगी, वहीँ जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने इन स्कूलों में 24 से 26 जुलाई तक छुट्टियों की घोषणा की है.
बताया जा रहा है कि इस बैठक का मुख्य मुद्दा राज्य के सरकारी स्कूलों के छात्रों को मुफ्त बस सेवा प्रदान करना है।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री राज्य में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा के प्रावधान के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेंगे और इसके अलावा पी. यू. में होस्टल बनाने के मुद्दे पर भी विचार किया जाएगा।
पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण शाहकोट सब डिवीजन के लोहियां ब्लॉक में काफी पानी भर गया है। इन हालातों को मुख्य रखते हुए केवल शाहकोट सब डिवीजन के लोहियां ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
24 से 26 जुलाई तक छुट्टियों की घोषणा
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने इन स्कूलों में 24 से 26 जुलाई तक छुट्टियों की घोषणा की है और यह भी कहा है कि ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।जिन स्कूलों में छुट्टियां की गई है, उनमें सरकरी प्राइमरी स्कूल मुंडी चोहलियां, सरकरी प्राइमरी स्कूल मुंडी शहरियां तथा सरकारी स्कूल धक्का बस्ती, सरकरी प्राइमरी स्कूल मूंडी कासू शामिल हैं। बता दें कि भारी बारिश के कारण शाहकोट के लोहिया ब्लॉक में लोगों के जीवन पर असर पड़ा है और इस संबंधित स्कूलों में राहत कैंप भी स्थापति किए गए है।
- Web Series Mirzapur का खुमार ऐसा चढ़ा कि पिस्टल लहराने लगा, चौकीदार को बोला-माने कुछों ना..डर रहे के चाही कालीन भईया बोलते हैं..
- Rajasthan News: सूट-बूट में शादी में पहुंचे चोरों ने रुपये और जेवर से भरा बैग उड़ाया, CCTV में कैद
- छत्तीसगढ़ के भक्त ने बाबा महाकाल को भेंट की चमचमाती चांदी की पालकी, कीमत इतनी कि हर कोई हुआ हैरान
- ‘मेरी आंखें किसी नेत्रहीन को…’ रिटायर्ड लेक्चरर के निधन के बाद परिजनों ने किया देहदान, अब दूसरों को मिलेगी नई जिंदगी
- भाग्योदय का विज्ञान स्वर विज्ञान विषय पर कार्यशाला का आयोजन: सांसद अग्रवाल परिवार सहित हुए शामिल, मुनि सुधाकर ने कहा- ”स्वर विज्ञान अत्यंत गोपनीय रहस्यमई एवं शक्ति जागरण का है सशक्त माध्यम”