दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. नोएडा और गाजियाबाद में भारी बारिश के बाद अलग-अलग जगहों पर जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने राजधानी में भारी बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक बादल मेहरबान रहेंगे. इस दौरान ठंडी हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री के आसपास रहेंगे. विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में लगातार बादलों की आवाजाही रहेगी. बारिश की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ चल रही है.

बारिश से राहत एवं बचाव पर पड़ेगा असर

गाजियाबाद में मंगलवार रात को बारिश हुई. बुधवार सुबह भी बारिश हो रही है. पिछले एक घंटे से लगातार बादल बरस रहे हैं. इसका असर हिंडन नदी के जलस्तर पर पड़ सकता है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य पर बारिश विपरीत असर डाल सकती है. बता दें कि हिंडन नदी में पिछले कई दिन से बाढ़ आई हुई है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. डूब क्षेत्र की कॉलोनियों के अलावा नदी से सटे गांवों में भी पानी भर गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार (26 जुलाई) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश होने की संभावना है.  इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में भी बुधवार को भारी बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम भारत, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में 29 जुलाई तक भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है.

आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में 26 जुलाई को भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. राज्य में पिछले करीब एक हफ्ते से तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में अगले 36 घंटे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जुलाई को हरिद्वार, नैनीताल, चमोली और यूएसनगर में भारी बारिश की संभावना है. राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलाावा राजस्थान में भी भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. राज्य में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.