नई दिल्ली . केंद्रीय मंत्री को सेक्सटॉर्शन कॉल कर ब्लैकमेल करने की कोशिश करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद वकील और साहिब को राजस्थान के मेवात शहर से गिरफ्तार किया है.
कॉल उठाते ही चला अश्लील वीडियो पुलिस अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जून महीने के आखिरी सप्ताह में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के व्हाट्सऐप नंबर पर एक वीडियो कॉल आई थी. उस वक्त केंद्रीय मंत्री अपने गांव में थे. पुलिस के अनुसार, कॉल उठाते ही उनके मोबाइल फोन पर पोर्न क्लिप चलने लगी इस पर मंत्री ने तुरंत कॉल काट दी. इसके बाद अन्य मोबाइल नंबर से कॉल आई, जिसमें ब्लैकमेल कर रुपये मांगे गए, तब मंत्री के पीएस ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी.
गिरोह का सरगना अभी फरार एफआईआर दर्ज होने के बाद इंटरस्टेट सेल के एसीपी रमेश लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव की टीम ने तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने उक्त नंबरों के सहारे मेवात में छापेमारी कर मंगलवार को दोनों आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह का सरगना साबिर अभी फरार है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे लोग सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाते थे. इसके लिए फर्जी मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया जाता था.
फोन कर फर्जी वीडियो बनाते थे आरोपी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग सेक्सटार्शन रैकेट चलाते थे. वीडियो काल करने के दौरान फर्जी वीडियो बनाकर सामने वाले को ब्लैकमेल करते थे. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन नंबर दूसरे व्यक्ति के नाम पर जारी कराए गए हैं. अभी तक की जांच में यह बात भी सामने आई है कि यह गिरोह असम और पश्चिम बंगाल से सिम खरीदकर लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए कॉल करते थे.