हेमंत शर्मा. रायपुर. शहर के जिन क्षेत्रों में धारा-144 लगा दी गई है, वहां हजारों कर्मचारी आंदोलन करने घुस चुके हैं. पुलिस हाथ पे हाथ धरी बैठी है. हजारों कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर शहर के भीतर प्रदर्शन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस प्रदर्शन से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. कई जगह जाम की स्थिति है. ये आंदोलनकर्मी ठेका प्रथा बंद कराने का प्रदर्शन कर रहे हैं. जब रैली निकालने की अनुमति नहीं मिली तो कर्मचारियों का संगठन ही कानून का ठेकेदार बन बैठा.

देखिये वीडियो… 01

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-8ki-Im_qf4[/embedyt]

जिस क्षेत्र में प्रदर्शन की मनाही है, धारा-144 लगी हुई है. ऐसे शहर के भीतरी क्षेत्र में कर्मचारी जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बाद में आनन-फानन कर्मचारियों को नियंत्रित करने पुलिस बल बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि आंदोलनकारी कर्मचारी फूल चौक के पास अभी डटे हुए हैं. मौके पर एसडीएम भी पहुँच चुके हैं. पुलिस और कर्मचारियों के बीच जमकर झूमाझटकी हो रही है. कर्मचारी नियमितीकरण की मांग पर अड़े हुए हैं.

देखिये वीडियो… 02

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fzEtHIM3gRw[/embedyt]