रायपुर. आम तौर पर टेबल कुर्सी पर बैठे रहने वाले अधिकारी और कर्मचारी आज अचानक आंखों में पट्टी बांधकर हाथों में लकड़ी लिए हुए राजधानी की सड़कों पर निकल आये. अधिकारियों और कर्मचारियों को इस रूप में देख लोग चौक गये. चारों तरफ कौतूहल का माहौल था. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिकार ऐसा क्या हुआ, जो इतने सारे अधिकारी और कर्मचारी एक साथ आंखों में पट्टी बांधकर हाथों में लकड़ी लिए हुए राजधानी की सड़कों पर भटक रहे है.
हालांकि कुछ देर बार ही उनकी यह जिज्ञासा तब शांत हो गई, जब उन्हें पता चला कि इन अधिकारियों और कर्मचारियों को एक स्पेशल तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है. और आंखों में पट्टी बांधकर लकड़ी के सहारे सड़कों पर चलना उसी ट्रेनिंग का एक हिस्सा है.
रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को आज एक्सिसबिलिटी की स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को सिखाया जा रहा है कि यदि आंखों से धुंधला दिखाई देने लगे या फिर कोई इमरजेंसी स्थिति निर्मित जो जाये तो उन्हें आगे कैसे बढ़ना है. इसके लिए इन्हें आंखो में पट्टी पहनाकर हाथों में लकड़ी लेकर सड़कों पर चलने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बता दें कि दिल्ली से केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड के अधीन यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ऐसे विभाग जहां इंजीनियर एक्सपर्ट है, उन्हें विशेष तरह की ट्रेनिंग में शामिल किया जा रहा है.