लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। डौंडी विकासखंड में स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालकर शिक्षक स्कूल की छत पर चढ़ाकर बड़े-बड़े पेड़ों को कटवा रहे हैं. इस वाकये को कैमरे में रिकार्ड करते ही शिक्षक मुख्यमंत्री पोषक वाटिका के लिए बच्चों से काम कराने का तर्क देने लगे.
मामला डौंडी विकासखण्ड के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत बीटाल स्थित शासकीय माध्यमिक शाला का है, जहां खेलने के लिए छुट्टी के दौरान बच्चों को स्कूल की छत पर चढ़ाकर बड़े-बड़े पेड़ों को कटवाया जा रहा है. मीडियाकर्मियों ने जैसे ही वाकये को कैमरे में कैद किया, शिक्षक हरकत में आ गए और सफाई देने लगे कि बच्चों से मुख्यमंत्री पोषण वाटिका के लिए काम करवा रहे हैं. इसके साथ ही वीडियोग्राफी को लेकर सवाल करने लगे.
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव ने बताया कि अभी तक मुझे बीईओ से कोई जानकारी नहीं आई है. बच्चों से श्रम करवाना गलत है. खतरे वाला काम है. बच्चों से ऐसा कार्य नहीं करवाना चाहिए. बहरहाल, देखना होगा कि बच्चों की जान को जोखिम में डालकर कराए जा रहे इस काम की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी तक कब पहुंचती है, और क्या कार्रवाई की जाती है.