पुरुषोत्तम पात्रा. गरियाबंद. स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद 6 शिक्षक बाजार में घूम रहे थे. जब ये मामला देवभोग में पदस्थ बीईओ को पता चला तब तत्काल शोकॉज नोटिस जारी कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार गरियाबंद के छह अलग-अलग शासकीय स्कूलों के 6 शिक्षक बाजार में खरीददारी कर रहे थे. स्कूल में बच्चे पढ़ाई के लिए आदरणीय गुरुजनों का इंतजार कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने नोटिस जारी कर दिया है.
कोई शिक्षक मछली बाजार में मनमाफिक मछली खरीद रहे थे. कोई शिक्षक सब्जी-भाजी खरीदते नजर आये. अध्यापन कार्य छोड़कर बेवजह शिक्षकों का यहाँ-वहाँ भटकने की लगातार शिकायत मिल रही थी. लापरवाह शिक्षकों पर नकेल कसने बीईओ ने आज ये सख्त रूख अपनाया है.
बीईओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि वे ऑफिस से बैंकिंग कार्य के लिए बाजार वाले रास्ते से गुजर रहे थे, तभी बाजार में घूमते इन शिक्षकों पर नजर पड़ गई. शिकायत की प्रतिलिपि कलेक्टर को भी भेज दिया गया है.
इन शिक्षकों को मिली नोटिस…
खान सिंह मांझी, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला गोहरापदर. इंद्रजीत कश्यप, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला सोनामुंदी. पुरीत लाल कश्यप, उच्च वर्ग शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुंगझर. टेकधर कश्यप, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला टीपपारा. भजनलाल नागेश. सहायक शिक्षक. शासकीय प्राथमिक शाला माड़ागांव. बंशीलाल सोरी, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला धामनबेड़ा में पदस्थ हैं.
5 शिक्षकों का होने वाला है संविलियन
पुरीत लाल कश्यप, उच्च वर्ग शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुंगझर को छोड़कर 5 शिक्षकों का संविलियन होने वाला है. बता दें कि बंशीलाल सोरी, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला धामनबेड़ा तो एक ही शिक्षक के भरोसे संचालित है. ऐसे में इन शिक्षकों की लापरवाही को इस बार बीईओ प्रदीप शर्मा ने गंभीरता से लिया है.