Rajasthan News: पाली जिले में बीती रात नेशनल हाइवे पर एक कार और दो ट्रेलरों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, इन्हें उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से तीन घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्लास्टिक के दानों से भरा किसी ट्रेलर अनियंत्रित हो कर डिवाइडर पर चढ़ गया। पहले कार से टकराया और फिर ट्रेलर से भिड़ गया। सांडेराव थाना क्षेत्र के सिंदरू गांव के पास हुए इस हादसे के बाद दोनों ट्रेलरों में आग लग गई। ड्राइवर-कंडक्टर दोनो ने कूद कर अपनी जान बचाई।
इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई, सांडेराव एसएच दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाकर यातायात बहाल कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में भरतपुर निवासी राकेश गुर्जर, अंकुश जाटव का बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल हर बाबूराम जाट, कृष्णगोपाल और रमेश को जोधपुर बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Sub-Collector राउत 4 साल रहेंगे जेल में, विजिलेंस छापे में घर के अंदर मिले थे 3 करोड़ कैश
- पंजाब में 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जाने क्या है मामला
- ‘तमाम गवाहों और सबूतों को मद्देनजर रखते हुए…’ माता-पिता समेत 6 लोगों की हत्या करने वाले पति-पत्नी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, जानिए क्या था पूरा मामला
- नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक समाप्त, आयुक्त अजय सिंह ने कहा- चुनाव के बीच बोर्ड परीक्षा नहीं होगी प्रभावित
- तहसील दफ्तर में एसीबी की दबिश, आरआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा