अमृतांशी जोशी, भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक हफ़्ते के अंदर दूसरा दौरा हो रहा है। वे आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। अमित शाह इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हजारों बूथ कार्यकर्ताओ को चुनावी टिप्स और जीत का मंत्र देंगे। शाह भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव भी जाएंगे। जानापाव में भगवान परशुराम की जन्मस्थली में दर्शन और पूजन करेंगे। बीजेपी के दिग्गज नेताओं की बैठक भी लेंगे।
शाह के इंदौर दौरे के मायने
अमित शाह का फोकस मालवा निमाड़ की 66 सीटों पर है। 2018 में मालवा निमाड़ में बीजेपी को ज़्यादा सीट नहीं मिल पायी थी, जो सत्ता गंवाने का एक बड़ी वजह बनी। 2018 के चुनाव में भाजपा को 29 सीटें ही मिली। इंदौर में शाह मालवा -निमाड़ और प्रदेश के बड़े नेताओं की बैठक लेकर पूरी रणनीति तैयार करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
अमित शाह दोपहर 1.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे जानापाव में भगवान परशुराम की जन्मस्थली में दर्शन एवं पूजन करेंगे। दोपहर 3 बजे मां कनकदेवी मंदिर, आईटीआई के पास आयोजित बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे होटल मैरियट में बैठक को संबोधित करेंगे। अमित शाह रात्रि 8.15 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना होंगे।
सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
सीएम शिवराज आज सुबह 11:55 स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे। 12:30 भोपाल स्टेट हेंगर से रवाना हो कर 1 बजे इंदौर पहुँचेंगे। 1:30 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। 1:35 पर अमित शाह और सीएम शिवराज जानापांव पहुँचेंगे। 2:50 पर मां कनक देवी मार्ग ITI के पास आयोजित बूथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। 3 बजे से लेकर 4:30 तक कार्यक्रम में शामिल होंगे। 5 बजे से होटल मैरियोट में चुनिंदा कार्यकताओं की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद 8 बजे तक गृहमंत्री के साथ समय आरक्षित है। सीएम शिवराज 8:15 गृहमंत्री को सी ऑफ करेंगे। रात 9:15 बजे इंदौर से भोपाल आयेंगे सीएम।
कमलनाथ दिग्विजय का भी इंदौर दौरा
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। सुबह 10:10 मिनट पर क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला के कार्यक्रम में शामिल होकर रूद्राभिषेक करेंगे। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह होटल रेडिसन में आयोजित महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने 11:00 बजे पहुंचेंगे। 12:00 आदिवासी युवा महापंचायत कार्यक्रम में नक्षत्र गार्डन में कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा करेंगे। 1:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
अखिलेश यादव का एमपी दौरा स्थगित
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एमपी दौरा स्थगित हो गया है। अखिलेश यादव 5-6 अगस्त को MP दौरे पर आ रहे थे। पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन था। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की मौजूदगी में रणनीति बननी थी। अखिलेश यादव की व्यस्तताओं के कारण कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। अब 15 अगस्त के बाद दौरा होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक