सुधीर दंडोतिया, भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर आएंगे। शाह का 4 अगस्त को जबलपुर (Jabalpur) दौरा प्रस्तावित हैं। जहां वे जबलपुर संभाग के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और उन्हें जीत का मंत्र देंगे।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) के लिए कुछ ही समय बचा है। इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार एमपी में दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमित शाह एक बार फिर मध्य प्रदेश आएंगे। जानकारी के मुताबिक, 4 अगस्त को शाह महाकौशल के दौरे पर रहेंगे। जहां वे जबलपुर संभाग के कार्यकर्ताओं से संवाद कर जीत का मंत्र देंगे।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह कल रविवार 30 जुलाई को इंदौर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज किया। अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए प्रचंड बहुमत के साथ 2023 में बीजेपी की सरकार बनाने की बात कही थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक