मारुति सुजुकी ने कहा कि वह नई स्विफ्ट व डिजायर मॉडल की 1279 इकाइयां वापस ले रही है. कंपनी का कहना है कि उसके एयरबैग कंट्रोल यूनिट में फाल्ट मिला है. 1279 वाहनों में 566 नई स्विफ्ट व 713 नई डिजायर शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि 7 मई 2018 से 5 जुलाई 2018 के बीच एसेंबल कारों में खामी पाई गई है.
जिस भी ग्राहक ने हाल में नए मॉडल वाली स्विफ्ट या डिजायर खरीदी हो वह डीलर से संपर्क कर सकता है. डीलर कार की जांच कराकर खामी तुरंत दूर करेंगे. इसके लिए कस्टमर्स को कोई पैसे नहीं देने होंगे. कॉम्पोनेंट की जांच करके इसे रिप्लेस किया जाएगा.
कंपनी द्वारा जारी की प्रेस रिलीज में लिखा है, ‘ये रिकॉल कैंपेन उस समस्या के सामाधान के लिए ये जिससे संभावित खतरे हो सकते हैं.’ कस्टमर्स चाहें तो खुद मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर जा कर अपने कार की चेसिस नंबर दर्ज करके ये जान सकते हैं कि उनकी गाड़ी को ठीक कराने की जरूरत है या नहीं.