संतोष गुप्ता,जशपुर. यहां सर्मथ आवासीय विद्यालय में छठवीं कक्षा में पढ़ने वाल मूकबधिर छात्र भाग गया है. बताया जा रहा है कि छात्र ओमप्रकाश स्कूल से 23 जुलाई को ही स्कूल से भाग गया था. शहर के रणजीता स्टेडियम के सामने यह स्कूल संचालित है. जहां कक्षा 6 से 8वीं तक कक्षाएं लगती हैं और कुल 35 मूखबधिर छात्र पढ़ते हैं.

जानकारी के मुताबिक छात्र सुबह ही भाग गया था. जिसके बाद से ही उसका पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में अधीक्षक नीलकमल यादव ने बताया है कि जिस समय स्कूल छात्र से भागा उस समय वो स्कूल में नहीं. वे बुधवार को वापस लौंटे हैं. तभी उन्हें पता चला कि ओमप्रकाश स्कूल में नहीं है. इसके बाद अधीक्षक ने इसकी सूचना कोतवाली थाना में दे दी है.

हालांकि इस संबंध में अब तक यह बात सामने नहीं आ सकी है कि आखिर ये छात्र स्कूल से क्यो भागा है. छात्र के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छात्र रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के ग्राम कापू (रतनपुर) का रहने वाला है. छात्र के पिता का नाम चिन्तागिरी और मां का नाम राधिका है. बहरहाल इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. जिस पर पुलिस भी अब जांच में जुटी है.