चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच ने लिंक के जरिए से ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों ने मोबाइल के जरिए से “गेम किंग इंडिया” ऑनलाइन गेम में जीतने पर 36 गुना रिटर्न अमाउंट देने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए लेकर ठगी को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन गेम की मास्टर आईडी और क्लाइंट आईडी जैसी चैन बनाकर लिंक के जरिए से गेम खिलाकर लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं।

दरसअल, इंदौर क्राइम ब्रांच में फरियादी दिलीप कुमार ने शिकायत की गई थी कि GAME KING INDIA ऑनलाइन गेम के नाम से उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है। जिस पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए सिमरोल थाना क्षेत्र से गेम किंग इंडिया के नाम से कई लोगों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी राहुल, गौरव और अजय को गिरफ्तार किया।

Cyber Crime: IAS-IPS की डीपी लगाकर ठगी, CISF ऑफिसर बन, IPS सचिन अतुलकर के फेसबुक फैंस अड्डा में सामान बेचने का दिया विज्ञापन

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मोबाइल के जरिए से कई राज्यों में ठगी के लिए संचालित ऑनलाइन गेम की आईडी बनाकर लिंक के माध्यम से आईडी को अन्य लोगों को भेज देते थे। इसके बाद उन्हें 36 गुना प्रॉफिट का लालच देते थे और हारने पर 40% का रिफंड जैसे ऑफर्स का झांसा दिया करते थे। फरियादी सहित कई लोगों से लाखों की ठगी को आरोपियों ने अंजाम दिया है। आरोपियों के तार देश के कई राज्यों और दुबई तक जुड़े होने की संभावना पुलिस द्वारा जताई जा रही है।

VIRAL VIDEO: यू-ट्यूबर ‘खेबड़ी’ कपल ने बिना परमिशन कचरा गाड़ी में बनाई रील, निगम ने जोनल अधिकारी को भेजा नोटिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus