हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बिना अनुमति के नगर निगम के कचरा वाहन पर रील बनाने का मामला सामने आया है। दरअसल खेबड़ी के नाम से मशहूर जितेन्द्र और पारूल की जोड़ी ने रील बनाने के लिए बिना किसी की अनुमति लिए बगैर कचरा वाहन का इस्तेमाल किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंदौर नगर निगम ने जोन क्रमांक-7 के जोनल अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर जनसुनवाई में गए दिव्यांग ने की आत्महत्या: प्रशासन-पुलिस के बीच समन्वय नहीं, पुलिसकर्मियों ने नहीं सुनी शिकायत, लापरवाह सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

सोशल मीडिया पर रील और मिमी बनाने का काफी ट्रेंड है। ऐसे में आज कल की युवा पीढ़ी रील में व्यूज और लाइक के लिए किसी ही हद तक चले जाते। ठीक ऐसे ही इंदौर में सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए युवक और युवती ने कचरा वाहन चलाकर दुरुपयोग किया।

दतिया पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा: पार्थिव शिवलिंग कार्यक्रम रथ को दिखाई हरी झंडी, छात्रों को दिया लैपटॉप, सिंधी मंदिर में टेका माथा

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। खेबड़ी के नाम से मशहूर जितेन्द्र और पारूल की जोड़ी ने यह रील बनाई है। वायरल होने के बाद नगर निगम में जोन क्रमांक सात के जोनल अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus