T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के पहले ही मैच में एक गेंदबाज ने अपने 1 ओवर में 33 रन लुटाए. इस तरह उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो गया है. पहला मैच कनाडा और अमेरिका टीम के बीच हुआ, जिसमें अमेरिका ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना, जो कनाडा के तेज गेंदबाज जेरेमी गॉर्डन हुआ. उनके एक ओवर में यूएसए टीम के बल्लेबाजों ने 33 रन कूटे डाले. अब इस गेंदबाज का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. मुकाबले में जेरेमी गॉर्डन महंगे साबित हुए. उन्होंने 3 ओवरों में 44 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके.

दरअसल, कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 194 रन लगाए थे, टारगेट का पीछा करने उतरी अमेरिका स्ट्रगल कर रही थी. लेकिन 14वें ओवर में पूरा मैच पलट गया. यह ओवर जेरेमी गॉर्डन लेकर आए थे. जिसमें उन्होंने कुल 11 गेंद डाली और 33 रन लुटा दिए. यह ओवर (Wd 6 4 Wd N N1 6 Wd 1 6 4) कुछ इस तरह था. लिहाजा जेरेमी गॉर्डन टी20 विश्व कप के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

कौन हैं जेरेमी गॉर्डन, जिनके 1 ओवर में पड़े 33 रन

जेरेमी गॉर्डन 37 साल के हैं. वो राइट आर्म फास्ट गेंदबाजी करते हैं. गुयाना से आने वाला यह खिलाड़ी कनाडा टीम का अहम हिस्सा है. उन्होंने साल 2012 में स्कॉटलैंड के खिलाफ कनाडा के लिए डेब्यू किया था. फिर 2013 में टी20 पापुआ न्यू गिरी के खिलाप टी20 डेब्यू किया. तब से ले लेकर अब तक यह खिलाड़ी अंदर-बाहर होता रहा.

किसने लुटाए सबसे ज्यादा रन?

टी20 विश्व कप के इतिहास में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड नंबर 1 पर हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत के खिलाफ एक ओवर में 36 रन दिए थे. अब जेरेमी गॉर्डन दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

T20 वर्ल्ड कप के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले प्लेयर्स:

36 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 2007
33 जेरेमी गॉर्डन (कनाडा) 2024 *
32 इजातुल्लाह दौलतजाई (अफगानिस्तान)
30 बिलावल भट्टी (पाकिस्तान) 2014