शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य के लिए पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएं। एग्जिट पोल के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठा प्रोपेगेंडा और मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। आप इन सब चीजों पर ध्यान मत दीजिए और सिर्फ अपने काम पर ध्यान लगाइए।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश के प्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता, लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है और आगामी चार जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा। आप सबको मतगणना कार्य के लिए पार्टी की ओर से जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएं। भारतीय जनता पार्टी झूठा प्रोपेगंडा और मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। आप इन सब चीजों पर ध्यान मत दीजिए और सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान लगाइए।’

Congress की बैठक में बड़ा दावा: MP के नेतृत्व ने आलाकमान के सामने कहा- 6 से 7 सीटें जीतेंगे

परिणाम अच्छे आएंगे…

कलनलाथ ने आगे लिखा कि ‘मतगणना के समय फार्म 17 सी का मिलान सही तरीके से करें और EVM खुलने का समय ध्यान से देखें। किसी तरह के दबाव में न आएं। छिंदवाड़ा ही नहीं पूरे देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है। परिणाम अच्छे आएंगे।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H