शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कॉलेजों में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग को इसकी शिकायत की गई। शिकायत के बाद विभाग हरकत में आया और आदेश जारी कर कॉलेजों के पीजी के छात्रों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ देने के निर्देश दिए।

ऑनलाइन गेम ‘KING INDIA’ में लाखों की ठगी: 36 गुना रिटर्न का देते थे झांसा, 3 युवक पकड़ाए, दुबई से तार जुड़े होने की आशंका

उच्च शिक्षा विभाग के पास कॉलेजों में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत आई थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा कि, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित स्नातकोत्तर पाठयक्रमों को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना में शामिल किया गया है, जिससे शासकीय एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में संचालित स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।

आगे लिखा कि, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय विश्व विद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठयक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का लाभ प्रदाय करने के संबंध में प्रावधान एवं व्यवस्था करने का कष्ट करे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus