नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लामता थाना क्षेत्र में दुराचार और आईटी एक्ट के मामले में आरोपी युवक की इलाज के दौरान गोंदिया अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में गुस्साये परिजनों ने लालबर्रा थाने का घेराव कर दिया और मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने व मुआवजा दिये जाने की मांग की।

MP के कॉलेजों में ‘मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना’ का नहीं मिल रहा लाभ, शिकायत के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने दिए ये निर्देश

दरअसल पूरा घटनाक्रम दुराचार से जुडा हुआ है. युवक व युवती आपस में रिश्तेदार हैं और दोनों के बीच लगभग 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच दोनों के मध्य अनैतिक संबंध बने। जिसके बाद यूवती ने अभी कुछ समय से दुरी बना ली थी. लेकिन युवक रूपेश बिसेन को यह नामजूंर था। दिनांक 30 जुलाई की रात लगभग 8 बजे रूपेश बिसेन लामता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग युवती के गांव में गया। जहां पर युवक ने पीड़िता के परिजनों के साथ विवाद किया और अवैध संबंध को लेकर बनाये गये वीडियों को रूपेश ने पीड़िता की चाची के मोबाइल में वायरल कर दिया। 

सीएम राइज स्कूल के प्रार्थना सभा में भारत माता की जय की बजाए शिक्षक ने लगवाए जय भीम के नारे, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

इधर वीडियों परिजनों के पास पहुंचा तो उन्होने इसे लेकर आपत्ति की और यहां पर विवाद का माहौल बन गया। आरोप हैं कि यहां पर तनावपूर्ण माहौल बनने के साथ ही परिजनों व ग्रामीणों ने युवक रूपेश की बेदम पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां  प्राथमिक उपचार पश्चात उसे गोंदिया ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नाबालिग युवती ने आरोपी युवक रूपेश के खिलाफ दुष्कर्म करने, धमकाने और अश्लील वीडियों वायरल करने की रिपोर्ट दर्ज करायी।

ऑनलाइन गेम ‘KING INDIA’ में लाखों की ठगी: 36 गुना रिटर्न का देते थे झांसा, 3 युवक पकड़ाए, दुबई से तार जुड़े होने की आशंका

युवक की बेदम पिटाई प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास व बलवा की कायमी की और पिटाई का वायरल वीडियों सामने आने पर 4 आरोपी को नामजद करते हुये गिरफ्तार किया है। रूपेश की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होने लालबर्रा थाने का घेराव प्रदर्शन कर मुआवजा की मांग व पिटाई करने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव: कहा- 2 लाख दो या इस्लाम कबूल करो, लड़की के पिता ने थाने में की शिकायत, आरोपी पकड़ाया

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि रूपेश की मौत पिटाई से हुई इस पर भी संशय हैं। उपचार करने वाले चिकित्सकों ने मौत की वजह किसी जहरीले कीड़े के काटने की वजह से किडनी फेल होने/ हार्ट अटैक होने से बताया हैं। रूपेश के शरीर पर पिटाई से किसी चोट या इन्जूरी भी नहीं पायी गई हैं। इस तरह से मामले की संदिग्धता को देखते हुये अब इस प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश कर दिये गये हैं। पीएम रिपोर्ट के पश्चात ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि युवक की मौत कैसे हुई। एसपी ने कहा कि जहां तक पिटाई के वीडियों मामले में तो हमने उसमें कार्रवाई करते हुये 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया हैं और जांच की कार्रवाई जारी हैं। उन्होने दोनों पक्ष के परिजनों सहित नागरिकों को भ्रामकता से बचने की सलाह भी दी हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus